महिला क्रिकेट की वंडर गर्ल, ९ वर्ष की उम्र में हुआ अंडर-१९ टीम में सिलेक्शन

अनादी तागड़े

Share Now

महिला क्रिकेट की वंडर गर्ल, ९ वर्ष की उम्र में हुआ अंडर-१९ टीम में सिलेक्शन

महिला क्रिकेट की वंडर गर्ल, जिसका ९ वर्ष की उम्र में अंडर-१९ टीम में सिलेक्शन हुआ। भारतीय क्रिकेट के वंडर बॉय सचिन का टेलेंट दुनिया ने १५ साल की उम्र में देखा था लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर की अनादि तगड़े ९ वर्ष की उम्र में ही सफलता की नई हिस्ट्री लिख रही हैं। ९ वर्षीय आनादि का चयन मध्य प्रदेश की अंडर-१९ महिला क्रिकेट टीम में हुआ था।

सबसे हैरानी की बात तो यह है कि वह पहली ही बार किसी ट्रायल में शामिल हुई थीं। कक्षा ४ में पढ़ने वाली अनादि तेज गेंदबाजी करती हैं। ९ वर्ष की अनादि अपने से १० वर्ष बड़ी खिलाड़ियों के लिए खौफ का विषय बन गई हैं। अनादि कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश की  अंडर-१९ महिला क्रिकेट टीम के चयन के लिए आयोजित ट्रायल में शामिल हुईं। उनकी गेंदबाजी देखकर सभी चयनकर्ता स्तब्ध रह गए। उनकी गेंदों की लाइन-लेन्थ देखकर बल्लेबाजों के साथ-साथ चयनकर्ता भी अचम्भे में पड़ गए।

उनके शानदार प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने छोटी उम्र को नज़रअंदाज कर अनादि का टीम में चयन कर लिया। अनादि की मां दीप्ति तागड़े भी एक अच्छी क्रिकेटर रह चुकी हैं। उन्हें जब अपनी बेटी के लिए कोई उपयुक्त कोच नहीं मिला तो उन्होंने स्वयं ही अनादि को प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी उठा ली।

२ वर्ष तक बेटी को क्रिकेट का बेसिक प्रशिक्षण देने के बाद उन्होंने अनादि को हैप्पी वण्डर्स क्लब ज्वाइन कराया। जहां ट्रेनिंग लेते वक्त ही उनका सिलेक्शन स्टेट चैंपियनशिप के लिए हो गया। अनादि ने अपने पिता से इंदौर में आयोजित आईपीएल मैच देखने की जिद की। बेटी की बात मानते हुए पिता उसे मैच दिखाने ले गए जहां अनादि मैच का लुत्फ उठाने के बजाए इस बात पर नजर रखे थी कि ईशांत शर्मा अपनी गेंदबाजी के दौरान फील्ड प्लेसिंग कहाँ कर रहे हैं।

अनादि बॉलिंग को लेकर बेहद ओब्सेसिव हैं। उनकी प्रतिभा को देखकर ऐसा लगता है कि वह एक दिन जरूर राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगी और देश के साथ-साथ अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। उन्हें आधी रात को भी बॉलिंग करने को कहा जाए तो भी वह इसके लिए तैयार रहती हैं।

9 thoughts on “महिला क्रिकेट की वंडर गर्ल, ९ वर्ष की उम्र में हुआ अंडर-१९ टीम में सिलेक्शन”

  1. Thank you for all your efforts on this website. Kim enjoys entering the investigation and is easy to understand why. My partner and I know that not only do you provide reliable items on your blog and promote other people’s contributions to the situation, but our favorite child is actually learning a lot. Make good use of the rest of the New Year. You’re the one who’s doing a great job. 메이저토토사이트

  2. I would like to thank you for the effort you put into writing this blog. I’m looking forward to your high-scoring blog post. In fact, your creative writing skills encouraged me to have my blog now. Indeed, blogs are spreading their wings fast. Your writing is a good example of that. 메이저사이트

  3. My friends and I were checking the great information found on your web page, but suddenly I came up with a terrible suspicion that I never thanked the website owner for them. All the women were happy to learn them and are certainly having fun with them now. I would like to express my appreciation for not only using the various exceptional information that most people really need to discover, but also simply discover. I personally apologize for not being able to express my thanks earlier. 메이저사이트

  4. Hello very nice blog!! Oh, my God. It’s beautiful. That’s amazing. I’ll put your blog in my favorites and take your feed? I am happy to find a lot of useful information in this post right here, we would like to develop more strategies in this regard, thank you for sharing. 토토사이트

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *