जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी मार गिराया

हंडवाडा एनकाउंटर

Share Now

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में रविवार आज सुबह सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया है। यह ऑपरेशन फिलहाल जारी है। इससे पहले भी शनिवार को आतंकियों ने पिपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) नेता मोहम्मद अशरफ मीर के घर पर हमला कर दिया था। और आतंकी अशरफ मीर के घर पर हमला करके फरार हो गए थे।

इसके पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में १४ अक्टूबर को भी एनकाउंटर हुआ था। जिसमें सीम शाह और नशीर नाम के दो आतंकी मार गिराए गए थे। ये दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी थे।

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी

लश्कर कमांडर वसीम शाह को कश्मीर ओसामा भी कहा जाता था।

आतंकियों की तलाश में हंदवाड़ा में चलाया गया  था तलाशी अभियान

कश्मीर के हंदवाड़ा जिले में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना ने कासो भी चलाया गया था। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना ने आतंकियों के छिपे होने के इनपुट के बाद इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया था। इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना भी मिली थी।

इस जानकारी के अनुसार जिले के हाजिन इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर सेना की ३० राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया था।

4 thoughts on “जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी मार गिराया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *