पाकिस्तानी महिला पायलट की खूबसूरती इंटरनेट पर वायरल

हुमा लियाकत

Share Now

पाकिस्तानी महिला पायलट की खूबसूरती इंटरनेट पर वायरल

पाकिस्तानी महिला पायलट हुमा लियाकत इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इसका कारण उनका बेमिसाल अंदाज और ग्लैमरस लुक है। सोशल साइट्स पर हुमा की फोटोज को बहुत पसंद किया जा रहा है। हुमा लियाकत मूलरूप से कराची की रहने वाली हैं और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) में पायलट का कार्य करती हैं।

कुछ समय पहले उनकी फोटोज किसी ने सोशल साइट्स पर अपलोड कर दी। देखते ही देखते यह पूरे पाकिस्तान में वायरल हो गई। बताया जाता है कि उनके ग्लैमरस अंदाज को देखने के बाद हर कोई उनका दीवाना हो जाता है। केवल फेसबुक पर ही उनके सोलह सौ फॉलोअर्स हैं। हुमा बताती हैं कि वो शादीशुदा हैं और अपने पति के साथ यूएस में रहती हैं।

कुछ ही समय में हुमा इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि केवल पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनकी फोटोज को पसंद किया जा रहा है। तस्वीरों में उनकी खूबसूरती को देखने के बाद वास्तव आप भी उनके फैन हो जाएंगे। कुछ समय पहले भी पाकिस्तान का एक चायवाला भी इसी तरह रातोंरात स्टार बन गया था और बाद में उसे कई मॉडलिंग के भी ऑफर मिले थे।

फोटोज

हुमा लियाकत प्लेन से बाहर देखते हुए
हुमा लियाकत प्लेन से बाहर देखते हुए

 

हुमा लियाकत प्लेन मैं बैठे हुए
हुमा लियाकत प्लेन में बैठे हुए
हुमा लियाकत प्लेन मैं बैठे हुए
हुमा लियाकत प्लेन में बैठे हुए
हुमा लियाकत प्लेन से बाहर देखते हुए
हुमा लियाकत प्लेन से बाहर देखते हुए
हुमा लियाकत ड्रेस में
हुमा लियाकत ड्रेस में
हुमा लियाकत कोलाज १
हुमा लियाकत कोलाज १
हुमा लियाकत कोलाज २
हुमा लियाकत कोलाज २

2,632 thoughts on “पाकिस्तानी महिला पायलट की खूबसूरती इंटरनेट पर वायरल”