टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बेहद रोमांचक मुकाबले में ६ रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। टीम इंडिया ने लगातार सातवीं वन-डे सीरीज जीती है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा (१४७) व कप्तान विराट कोहली (११३) के शतकों की मदद से ५० ओवर में ६ विकेट खोकर ३३७ रन बनाए।
इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ५० ओवर में ७३ विकेट खोकर 331 रन बना पाई। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों कॉलिन मुनरो (७५), कप्तान केन विलियमसन (६४) और टॉम लैथम (६५) की पारियों पर पटरा फिर गया। तीनों ने काफी साहस दिखाया, लेकिन बुमराह ने अंतिम ओवरों में बाजी उल्टी कर दी।
मैच में १३८ गेंदों में १८ चौको और दो छक्को की मदद से १४७ रन बनाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को ३ मैचों की सीरीज में २ शतकों की मदद से २६३ रन बनाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज के खिताब मिला।
बुमराह का ५०वां शिकार
उतरी न्यूजीलैंड ने ३३८ रन के लक्ष्य का पीछा करने धमाकेदार शुरुआत की। मुनरो ने भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में १९ रन बनाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मार्टिन गप्टिल (१०) को मिड ऑफ में दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराकर अपने वन-डे केरियर का ५०वां विकेट लिया।
28वें वन-डे में बुमराह ने अपने केरियर की यह उपलब्धि हासिल की। बुमराह भारतीय गेंदबाजों में वन-डे में सबसे तेज ५० विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। अजित अगरकर (२३ मैच) के नाम सबसे तेज ५० विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। मोहम्मद शमी (२९ मैच) इस मामले में तीसरे और इरफान पठान (३१ मैच) चौथे नंबर पर हैं।
कॉलिन मुनरो (75) और केन विलियमसन ने गप्टिल के जल्द आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी संभाली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मुनरो ने इस दौरान अपने वन-डे करियर का चौथा और भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक जमाया। चाहल ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा।
३० वर्षीय मुनरो ने ६२ गेंदों में ८ चौको और ३ छक्को की मदद से ७५ रन बनाए। इसके बाद चहल ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को भी अपनी फिरकी में उलझाया और एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया। विलियमसन ने ८४ गेंदों में ८ चौको की मदद से ६४ रन बनाए।
फिर टॉम लैथम और रॉस टेलर (३५) ने चौथे विकेट के लिए ७९ रन की साझेदारी की। दोनों टीम इंडिया के लिए मुसीबत बने हुए थे। जबकि, जसप्रीत बुमराह ने पारी के ४१वें ओवर की पहली गेंद पर टेलर को पॉइंट में जाधव के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई।
टीम इंडिया की वापसी, लैथम बने दीवार
लैथम ने हेनरी निकोलस (३७) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ ४० गेंदों में ५९ रन की साझेदारी करके मैच बेहद रोमांचक बना दिया। भुवनेश्वर कुमार ने पारी के ४७वें ओवर की पांचवीं गेंद पर निकोलस को क्लीन बोल्ड करके टीम इंडिया की वापसी कराई। इसके बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए १४ गेंदों में २५ रन की जरुरत थी।
फिर धोनी और बुमराह ने मिलकर दिवार की तरह अड़े टॉम लैथम को रनआउट कर दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ५२ गेंदों में ७ चौको की मदद से ६५ रन बनाए। मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर था और न्यूजीलैंड को जीत के लिए अंतिम ओवर में १५ रन की जरूरत थी। मगर बुमराह ने कीवी टीम को गुमराह करते हुए अंतिम ओवर में केवल ८ रन दिए और मिचेल सेंटनर (९) का विकेट भी लिया।
टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। युजवेंद्र चहल ने दो और भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया।
रोहित शर्मा ने शतक लगाया
इससे पहले रोहित शर्मा (१४७) और विराट कोहली (११३) के शतकों की मदद से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने रविवार को तीसरे व अंतिम वन-डे में ३३८ रन का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित टीम इंडिया ने निर्धारित ५० ओवर में ६ विकेट खोकर ३३७ रन बनाए। दिनेश कार्तिक ४ रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका टिम साउदी ने दिया। उन्होंने ओपनर शिखर धवन (१४) को कप्तान विलियमसन के हाथों कैच आउट कराया। धवन ने अपनी पारी में ३ चौके लगाए और एक कमाल किया।
कोटला मैच में किरकिरी की वजह
उन्होंने इस साल वन-डे क्रिकेट में १०० चौके पूरे किए। वो ऐसा कारनामा करने वाले भारत के दूसरे जबकि विश्व के चौथे बल्लेबाज बने। धवन से पहले विराट कोहली (136), दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (१०६) और श्रीलंका के वन-डे कप्तान उपुल थरंगा (१००) भी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
उसके बाद रोहित शर्मा और कोहली ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खबर लेना शुरू की। दोनों ने मैदान के चारों ओर दमदार शॉट लगाए और २३० रन की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। रोहित ने इस दौरान अपने वन-डे करियर का १५वां शतक जमाया। उन्होंने रोहित शर्मा ने १३८ गेंद में १८ चौको और २ छक्को की मदद से १४७ रन बनाए।
रोहित को सैंटनर ने साउदी के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने वनडे क्रिकेट में १५० छक्के पूरे किए। वह सबसे तेजी से १५० छक्के पूरे करने के मामले में पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी से पांच पारी पीछे रह गए। रोहित ने साल २०१७ में वनडे क्रिकेट में अपने 1 हजार रन पूरे किए।
विराट कोहली ने तोड़े वर्ल्ड रिकार्ड्स
कप्तान विराट कोहली ने अपने वन-डे करियर का ३२वां शतक पूरा किया और कई रिकॉर्ड्स तोड़े। वो एक कैलेंडर वर्ष में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। कोहली का साल २०१७ में यह ७वां शतक है। इसके अलावा वो सबसे जल्दी ९००० रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने।
साथ ही कोहली ने राहुल द्रविड़ के ४८ इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड को भी तोडा। कोहली का यह ४९वां इंटरनेशनल शतक रहा। उन्होंने वन-डे में ३२ और टेस्ट में १७ शतक लगाए हैं। साउदी ने पारी के ४७वें ओवर की चौथी गेंद पर लांग ऑफ में विलियमसन के हाथों कैच कराकर कोहली की मैराथन पारी का अंत किया।
एमएस धोनी (२५) ने एक छोर पर कई आकर्षक शॉट लगाए, लेकिन एडम मिलने ने उन्हें कॉलिन मुनरो के हाथों कैच आउट करा दिया। केदार जाधव (१८) पारी की आखिरी गेंद पर गप्टिल को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिलने, टिम साउदी और मिचेल सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए।