बनने लगे आम इंसानों जैसी मांसपेशियों वाले रोबोट

muscular robot

Share Now

आजकल अमेरीकी वैज्ञानिक ऐसे रोबोट बना रहे हैं, जो यह इंसानों के जैविक तंत्र और मांसपेशियों की तरह काफी मुलायम पदार्थों से बने होंगे। ये मुलायम रोबोट बेहद मुश्किल वातावरण में भी कार्य कर सकेंगे और वहीं इंसानों के बीच भी काम करने में भी सक्षम होंगे। अमेरिका की कोलोराडो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस बात का दावा किया है।

वैज्ञानिकों का समूह इसके लिए नए तरह का मुलायम इलेक्ट्रिक उपकरण डेवलप कर रहा है, जो नेचुरल मांसपेशियों और भावनाओं की नकल उतारने में सक्षम होंगे। इन रोबोट में अपनी गति को महसूस करने वाले सेंसर होंगे, इलेक्ट्रिक क्षति होने पर तुरंत खुद की मरम्मत कर लेंगे। ये बेहद हल्के सामान जैसे स्ट्राबेरी और कच्चे अंडे से संबंधित कार्य भी कर सकेंगे और भारी भरकम सामान के साथ भी।

यह नया विकसित उपकरण हाइड्रालिकली एंप्लीफाई सेल्फ हीलिंग इलेक्टोस्टेटिक (एचएएसईएल) भारी भरकम रोबोटिक उपकरणों की जगह लेगा। इनकी मदद से भविष्य में बिल्कुल इंसानी मांसपेशियों वाले रोबोट बनाना आसन होगा। यह शोध जर्नल साइंस रोबोटिक में प्रकाशित हुआ है।

5 thoughts on “बनने लगे आम इंसानों जैसी मांसपेशियों वाले रोबोट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *