सैमसंग ने भारत में लौंच किया Samsung Z4

Samsung Z4

Share Now

सैमसंग ने भारत में लौंच किया Samsung Z4

सैमसंग ने भारत में Samsung Z4 लौंच किया। सैमसंग ने अपने नये स्मार्टफोन Z४ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत लगभग ५७९० रुपए है। ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी इसे खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन दो कलर (ब्लैक और गोल्ड) में लॉन्च किया गया है।
इसमें ५ मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश सपोर्ट है।

इसके फ्रंट में भी एलईडी सपोर्ट के साथ ५ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन के दोनों कैमरे सोशल मीडिया को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। यह Z सीरिज का चौथा फोन है। इसका डिस्प्ले ४.५ इंच का है। १.५GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है। इसमें १GB रैम लगी है।

इस स्मार्टफोन में ८GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से १२८GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी की बात करें तो ४G VoLTE के साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, जीपीएस सपोर्ट है। २०५०mAH की बैटरी है। सैमसंग की Z सीरिज का यह चौथा फोन है।

844 thoughts on “सैमसंग ने भारत में लौंच किया Samsung Z4”

  1. Definitive journal of drugs and therapeutics. Learn about the side effects, dosages, and interactions.
    lisinopril 5 mg
    All trends of medicament. What side effects can this medication cause?

  2. Definitive journal of drugs and therapeutics. Medscape Drugs & Diseases.
    cure ed
    Learn about the side effects, dosages, and interactions. Get information now.