भारतीय सेना की जासूसी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

भारतीय सेना की जासूसी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Share Now

भारतीय सेना की जासूसी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जासूसी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ| एटीएस यूपी ने लखनऊ, सीतापुर, हरदोई के १० युवकों को दबोचा, जम्मू-कश्मीर ने एटीएस को दी थी सूचना नंबर यूपी का, कॉल पाकिस्तान से थी|

मास्टर माइंड गुलशन को दिल्ली से गिरफ्तार

एटीएस यूपी ने गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बुद्धवार को, सेना की जासूसी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है| एटीएस ने मंगलवार देर रात लखनऊ, सीतापुर और हरदोई से १० युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि मास्टर माइंड गुलशन को दिल्ली से गिरफ्तार किया| ये युवक अवैध एक्सचेंज के जरिए विदेशों से आने वाली कॉल को एक डिवाइस से लोकल कॉल  में बदलकर सेना के अफसरों को फोन करते थे| और ख़ुफ़िया जानकारी इकठ्ठा करने में लगे थे| एटीएस ने इन नम्बरों को सर्विलांस पर लेकर सुना, तो पता चला कि यह काम लखनऊ, सीतापुर और हरदोई से हो रहा था|

यूपी में गिरफ्तार युवकों को बुद्धवार को लखनऊ में प्रभारी विशेष एसीजेएम रजनीश मिश्रा की अदालत में पेश किया गया| सभी को ७ जनवरी तक के लिए जेल भेज दिया गया है| एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि इस गिरोह के पास से १८ सिम बाक्स, सवा सौ से अधिक सिमकार्ड, आधा दर्जन लैपटॉप, दर्जनों मोबाइल और डाटाकार्ड बरामद किया गया है| ये न सिर्फ सेना से सम्बंधित खुफिया जानकारी हासिल करने कि कोशिश में लगे थे, बल्कि अवैध एक्सचेंज से भारत को आर्थिक नुकसान भी पहुँचा रहा था|

10 thoughts on “भारतीय सेना की जासूसी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *