वेंकैया नायडू ने कहा आईएसआईएस से मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए

वेंकैया नायडू ने कहा आईएसआईएस से मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए

Share Now

वेंकैया नायडू ने कहा आईएसआईएस से मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए

वेंकैया नायडू ने कहा है कि आईएसआईएस से मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में एटीएस मुठभेड़ में आतंकी सैफुल्ला मारा गया।  उसके मारे जाने के बाद केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने आईएसआईएस के खिलाफ भारतीयों को खबरदार किया है। नायडू ने ८ मार्च बुधवार को कहा कि सबको एकजुट होकर आईएसआईएस से मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए।

हमारा पड़ोसी देश अब इस तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर रहा है। वेंकैया नायडू ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर निशाना लगाते हुए और भारतियों को आतंक के खिलाफ सतर्क करते हुए कहा कि हमारा पड़ोसी देश आतंकवाद को पालने पोसने में हर तरह से मदद कर रहा है। वे आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग दे रहा है और फंडिंग भी दे रहा है।

लखनऊ में घुसा आतंकी ढेर, देश में पहली बार मिला आईएस का झंडा

आतंकी संगठन आईएस द्वारा भारत में हुए पहले हमले के तुरंत बाद यूपी एटीएस ने लखनऊ के ठाकुरगंज में कमांडो कार्रवाई की जिसमें एक आतंकी को मर गिराया। ८ मार्च शाम लगभग ४ बजे ठाकुरगंज की हाजी कॉलोनी में एटीएस का ऑपरेशन शुरू हुआ जिसमें पता चला कि आतंकी सैफुल्ला यहां छुपा हुआ है।

फिर आतंकी को सरेंडर करने को कहा गया, इसके बाद मिर्ची बम और आंसू बम भी फेंके गए लेकिन आतंकी को जिंदा गिरफ्तार करने की कोशिशें नाकाम रही।फिर आधी रात के बाद एटीएस की टीम दीवार तोड़ कर अंदर घुसी और उसने आतंकी को ढेर कर दिया। हाजी कॉलोनी में आतंकी के छुपे होने की खबर एटीएस को कानपुर के जाजमऊ क्षेत्र से पकड़े गए फैजल नाम के आतंकवादी ने दी थी।

सैफुल्लाह के कमरे का खुलासा

इस आतंकी के पास से लखनऊ के ठाकुरगंज में जहां यह आईएस का आतंकी मारा गया, उस कमरे में आईएस के झंडे समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए। आतंकवादी सैफुल्ला के कमरे से एक नक्शे के साथ एक टाइम टेबल भी लिखा मिला है। इससे पहले यूपी एटीएस ने लगभग दस घंटे की कार्रवाई में सैफुल्ला को जिंदा पकड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन वो सरेंडर करने के बजाय लगातार गोलियां चलाता रहा और अंत में एटीएस कमांडो की गोली से मारा गया।

7 thoughts on “वेंकैया नायडू ने कहा आईएसआईएस से मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *