आतंकियाें का ट्रेनर गाैस माेहम्मद एटीएस की गिरफ्त में, पूछताछ में आये चाैंकाने वाले रहस्य

आतंकियाें का ट्रेनर गाैस माेहम्मद

Share Now

आतंकियाें का ट्रेनर गाैस माेहम्मद एटीएस की गिरफ्त में, पूछताछ में आये चाैंकाने वाले रहस्य

आतंकियाें का ट्रेनर गाैस माेहम्मद एटीएस की गिरफ्त में, पूछताछ में चाैंकाने वाले रहस्य सामने आये। लखनऊ के एन्काउन्टर के बाद फरार चल रहे ६ आतंकियों में से २ आतंकियों गौस मोहम्मद खान और अजहर को यूपी एटीएस ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से पता लगा है कि आतंकी सैफुल्ला के एन्काउन्टर के वक्त गौस मोहम्मद वहां मौजूद था। बताया जाता है कि गौस मोहम्मद ही आतंकियों को हथियार पहुँचाने का काम करता था।

यूपी एटीएस के अनुसार, गौस मोहम्मद ने अपना नाम बदलकर कारण खत्री रखा हुआ है और वह ही इस आतंकी जखीरे का सरगना है।  गौस मोहम्मद खान कानपुर के जाजमऊ का रहने वाला है। इस पूरे जखीरे को चलाना, जानकारी उपलब्ध कराना और आतंकी दिशा में ले जाने में इसका पूरा पूरा हाथ है। अजहर सभी को हथियार मुहय्या कराता था। जानकारी के मुताबिक, दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अभी भी ४ आतंकी फरार हैं। ऐसी बताया जा रहा है कि वो बदला लेने की साजिश रच सकते हैं। उनमें से २ के दिल्ली की तरफ आने का भी संदेह जताया जा रहा है। संसद सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है।

इंटरनेट पर अातंक की पाठशाला

लखनऊ के एनकाउंटर में मारा गया आतंकी सैफुल्ला कानपुर के बहुत ही सामान्य परिवार का था। ऐसे में सवाल ये उठता है कि यदि बगदादी के संगठन का कोई भी सदस्य भारत में मौजूद नहीं है, तो यहां आईएस के आतंक का कहर कैसे फ़ैल रहा है। आखिर ये नौजवान क्यों अपना शहर, अपना परिवार और ये देश छोड़कर नफरत और खून खराबे की तरफ जा रहे हैं। सैफुल्लाह के पिता का कहना है कि सैफुल्लाह हमेशा इंटरनेट की दुनिया में खाेया रहता था और उसी ने उसे बिगाडा था।

लाेकेशन ट्रेस हुअा था सेटेलाइट फाेन से

इस एनकाउंटर से पहले आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किये गए सेटेलाइन फोन और फर्जी एक्सचेंज के माध्यम से फीड भेजने के वक्त नेटवर्क फेल हो जाने की वजह से लोकेशन ट्रेस हो गया। और इसकी सूचना एमपी और यूपी पुलिस को मिल गयी। इसके बाद यूपी एटीएस ने लखनऊ, कानपुर और इटावा से कई संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा, लेकिन सैफुल्लाह मारा गया।

20 thoughts on “आतंकियाें का ट्रेनर गाैस माेहम्मद एटीएस की गिरफ्त में, पूछताछ में आये चाैंकाने वाले रहस्य”

  1. Thank you for some other wonderful article. Where else may just anyone get that kind of information in such a perfect approach of writing? I have a presentation next week, and I am at the look for such information.

  2. Great goods from you, man. I’ve understand your stuff previous to and you’re just too wonderful. I really like what you’ve acquired here, really like what you’re stating and the way in which you say it. You make it entertaining and you still take care of to keep it smart. I cant wait to read far more from you. This is actually a great website.

  3. This is the right site for anyone who would like to find out about this topic. You understand so much its almost hard to argue with you (not that I actually would want toHaHa). You definitely put a new spin on a topic that’s been written about for years. Great stuff, just excellent!

  4. Hey! This post couldn’t be written any better! Reading this post reminds me of my old room mate! He always kept talking about this. I will forward this article to him. Pretty sure he will have a good read. Thanks for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *