यूपी उपचुनाव: फूलपुर-गोरखपुर में पिछले तीन दशकों का सबसे कम मतदान

फूलपुर-गोरखपुर मतदान

Share Now

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में फूलपुर-गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए रविवार को हुए मतदान में पिछले तीन दशक में सबसे कम मतदान हुआ। शाम ५ बजे तक फूलपुर में जहां ३७.३९ प्रतिशत मतदान हुआ वहीं गोरखपुर में ४३ प्रतिशत वोट पड़े। मतदाताओं की उदासी ने चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा, सपा, कांग्रेस के नेताओं की चिंता बढ़ा दी है।

मतदान प्रतिशत के रुझान से दोनों सीटों पर भाजपा और सपा प्रत्याशियों के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर लोकसभा सीट पर रविवार को तमाम कोशिशों के बावजूद मतदान प्रतिशत ४३ प्रतिशत तक सिमट कर रह गया।

वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई फूलपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा, सपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और सरकार के हर संभव जतन के बाद भी मतदाताओं ने मतदान में रुचि नहीं दिखाई। फूलपुर में भी तीन दशक में अब तक का सबसे कम ३७.३९ प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले २००९ के लोकसभा चुनाव में फूलपुर में सबसे कम ३८.१७ और गोरखपुर में ४४.२७ प्रतिशत मतदान हुआ था।

११४ वीवीपैट मशीनों में हुई तकनीकी खराबी

ईवीएम से मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए लागू की गई वीवीपैट मशीनों ने भी रविवार को हुए उपचुनाव में धोखा दे दिया। फूलपुर और गोरखपुर में ११४ वीवीपैट मशीनें खराब हो गई। ईवीएम की ४१ बैलेट यूनिट और ३८ कंट्रोल यूनिट भी तकनीकी खामी के चलते बदलना पड़ा।

स्विप की खुली पोल

निर्वाचन आयोग की ओर से फूलपुर-गोरखपुर में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के लिए स्विप के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू सहित अन्य अधिकारियों ने भी दोनों जिलों का दौरा कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात की। लेकिन दोनों सीटों पर बीते तीन दशक का सबसे कम मतदान हुआ।

६६५ कैमरों से रखी गई नजर

फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में कुल 4296 मतदान केन्द्रों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए 280 माइक्रो ऑब्जर्वर, 289 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 39 जोनल मजिस्ट्रेट और 20 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर 665 कैमरों से मतदान पर निगरानी रखी गई। 95 पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई गई।

चुनाव वर्ष फूलपुर गोरखपुर

2014 50.16 54.65
2009 38.17 44.27
2004 53.58 48.13
1999 58.38 52.21
1998 57.61 51.21
1996 47.90 46.47
1991 47.80 53.07
1989 54.39 54.77

4 thoughts on “यूपी उपचुनाव: फूलपुर-गोरखपुर में पिछले तीन दशकों का सबसे कम मतदान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *