यूपी सीएम आदित्यनाथ एक्शन में, मंत्रियों को संपत्ति का ब्यौरा देने के निर्देश
यूपी सीएम आदित्यनाथ एक्शन में आ गए हैं यानि शपथ लेने के बाद आदित्यनाथ ने यूपी के नए मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि, हम बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेंगे।
ये ही नहीं उन्होंने अपने मंत्रियों को शख्त निर्देश दिया है कि आप लोग ऊंटपटांग और जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बोल न बोलें। सीएम ने अपने मंत्रियों को १५ दिनों में संपत्ति की घोषणा करने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने पिछली सरकारों पर व्यंग किया और कहा, जो खामियाजा हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा, यूपी में परिवर्तन लाने के लिए जनादेश मिला है। सीएम ने कहा, समाज के गरीब, दलित और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए विशेष कार्य किए जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और उनके सम्मान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रेस विज्ञप्ति के लिए तैयार मंच को भगवा लुक देकर तैयार किया गया था।
इसके पहले लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में सीएम पद की शपथ ग्रहण कि थी। मुख्यमंत्री ने कहा, जनकल्याण पत्र के सभी संकल्पों को पूरा किया जाएगा। योगीराज ने कहा, आज की मुलाकात सिर्फ धन्यवाद देने के लिए है। हम पर विश्वास कीजिए और हमें काम करने दीजिए। उनके साथ ही ४६ मंत्रियों ने भी शपथ ली। जिसमें कैबिनेट मंत्री के रूप में २२, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में ९ और राज्यमंत्री के रूप में १३ विधायकों ने शपथ ली।
바카라 페어 온라인카지노 합법 우리카지노 더킹
I’ve been looking for photos and articles on this topic over the past few days due to a school assignment, slotsite and I’m really happy to find a post with the material I was looking for! I bookmark and will come often! Thanks 😀
Thanks for sharing your thoughts. I really appreciate your effortsand I will be waiting for your next post thankyou once again.Hey There. I found your blog using msn. This is an extremely wellwritten article. I’ll be sure to bookmark it and return to read more of your useful info.Thanks for the post. I will certainly comeback.