जोधपुर में इंडियन आर्मी का एमआईजी-२३ फाइटर जेट क्रेश

MIG-23 Cresh Indian Army

Share Now

जोधपुर में इंडियन आर्मी का एमआईजी-२३ फाइटर जेट क्रेश

जोधपुर में इंडियन आर्मी का एमआईजी-२३ फाइटर जेट क्रेश हो गया। जोधपुर के बालेसर में सेना का एमआईजी-२३ क्रैश हो गया, जिसमें सवार तीन पायलटों ने पैराशूट के सहारे कूदकर जान बचाई। सूत्रों के अनुसार पायलट जमीन पर सुरक्षित उतर गए। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है।

मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर से करीब ६० किलमोमीटर दूर बालेसर क्षेत्र के ऊपर उड़ान भरते समय आईएएफ एमआईजी-२३ ट्रेनर विमान में तकनीकी खराबी आ गई। गोपालसर गांव में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक खेत में एमआईजी क्रेश हो गया। यह हादसा आज सुबह ११.३० बजे हुआ।

ग्रामीणों ने सबसे पहले एमआईजी को क्रैश होते हुए देखा, वहीं बताया गया है कि एमआईजी के क्रैश होने से पहले दो जवानों को पैराशूट के सहारे उतरते हुए भी देखा गया है। ग्रामीणों के अनुसार तेज धमाके के साथ खेतों में गिरे मिग का मलबा चारों ओर बिखर गया। एमआईजी के क्रेश होते ही वह पूरी तरह से जल गया। फिलहाल मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटती जा रही है, वहीं जोधपुर से सेना के अधिकारियों की टीम मौके पर जांच करने पहुंचने की भी सूचना है।

 

2 thoughts on “जोधपुर में इंडियन आर्मी का एमआईजी-२३ फाइटर जेट क्रेश”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *