आरुषि हत्याकांड: तलवार दंपति की याचिका पर फैसला आज

आरुषी हत्याकांड

Share Now

आरुषि हत्याकांड में बृहस्पतिवार १२ अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा। देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री में से एक नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में आरुषि के पिता डॉ. राजेश तलवार, मां डॉ. नूपुर तलवार बेटी और नौकर हेमराज की हत्या के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। उन्होंने गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

तलवार दंपति की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सितंबर २०१६ से सुनवाई चल रही थी। ११ जनवरी २०१७ को इस इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है। हाईकोर्ट ने केस में १२ अक्तूबर २०१७ को फैसला सुनाने की तिथि निर्धारित की थी। आरुषि व हेमराज की हत्या १५ मई २००८ की रात सेक्टर-२५ जलवायु विहार स्थित घर में हुई थी। 16 मई की सुबह आरुषि का खून से लथपथ शव उसके कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला था।

उस दिन नोएडा पुलिस ने घर की छत पर तलाशी नहीं ली थी। लिहाजा, पुलिस ने नौकर हेमराज को लापता मानते हुए उसे ही हत्या का आरोपी मान लिया था। केस में १७ मई की सुबह तब नया मोड़ आ गया, जब हेमराज का भी खून से लथपथ शव तलवार दंपति के फ्लैट की छत से बरामद हो गया।

ये शव नोएडा में तैनात रह चुके पूर्व डीएसपी केके गौतम ने बरामद किया था। वह हत्याकांड की सूचना मिलने पर अपने एक दोस्त के साथ तलवार दंपत्ति के फ्लैट पर पहुंचे थे। हत्याकांड में नोएडा पुलिस ने २३ मई को डॉ. राजेश तलवार को बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। १ जून को इस केस की जांच सीबीआई को स्थानांतरित हो गई।

सीबीआई की जांच के आधार पर गाजियाबाद सीबीआई कोर्ट ने २६ नवंबर २०१३ को हत्या और सबूत मिटाने का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। तब से तलवार दंपति जेल में बंद है।

10 thoughts on “आरुषि हत्याकांड: तलवार दंपति की याचिका पर फैसला आज”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *