बजट २०१७: सर्जिकल स्ट्राइक की वाहवाही लूटने वाली सरकार ने किया निराश

Share Now

बजट २०१७

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कामयाब सर्जिकल स्ट्राइक की वाहवाही लूटने वाली सरकार से ऐसे रक्षा बजट २०१७ की उम्मीद नहीं थी। आने वाले दिनों में पाकिस्तान और चीन से मुकाबले के लिए ऐसे बजट से किसी  तरह की ठोस तैयारी संभव नहीं है। देखा जाए तो आबंटित  २७४११४ करोड़ रुपए में करीब १२००० करोड़ रक्षा मंत्रालय के खर्च के लिए है।

लिहाजा रक्षा खर्च के लिए सही मायने में करीब २६२००० करोड़ ही बचते हैं। उम्मीद  की जा  रही थी कि पाकिस्तान और चीनी सीमा पर कड़े रुख का संकेत दे रही सरकार इस बार रक्षा  के लिए हाथ खोलेगी। ताकि मुद्रास्फीति से निबटते हुए लंबित पड़ी योजनाओं को आगे बढ़ाया जा सके। लेकिन इससे आधुनिकीकरण की कोई योजना पूरी नहीं हो सकती।

अपने दोनों तरफ के दुश्मनों को देखें तो चीन हमसे पहले ही आगे है। उसके पास एक या दो पीढी के हथियार हैं। हमारी तैयारी की रफ्तार यही रही तो कुछ सालों में पाकिस्तान भी हमले आगे बढ़ जाएगा। मुझे इस  बात पर भी हैरानी हुई कि बजट के बाद प्रधानमंत्री  ने टीवी पर  जो दस मिनट का भाषण दिया उसमें रक्षा और सेना का कही भी जिक्र नहीं था।

सोशल सेक्टर समेत सभी योजनाएं धरी की धरी रह जाएंगी अगर देश की  सुरक्षा  पुख्ता नहीं है। सेना के तीनों अंगों में खरीद और आधुनिकीकरण की सख्त जरुरत है। लेकिन  सरकार केइस  रफ्तार से निराशा हाथ लगी है।

11 thoughts on “बजट २०१७: सर्जिकल स्ट्राइक की वाहवाही लूटने वाली सरकार ने किया निराश”

  1. Today, I went to the beach front with my kids. I found a sea shell and gave it to my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She put the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched her ear. She never wants to go back! LoL I know this is completely off topic but I had to tell someone!

  2. Good post. I learn something totally new and challenging on blogs I stumbleupon on a daily basis. It will always be useful to read content from other writers and practice something from other web sites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *