अरुण जेटली के बयान पर चीन बोला- ये १९६२ वाला चीन भी नहीं

Sikkim Boundary Issue

Share Now

अरुण जेटली के बयान पर चीन बोला- ये १९६२ वाला चीन भी नहीं

अरुण जेटली के बयान पर चीन बोला- ये १९६२ वाला चीन भी नहीं। भारत और चीन के बीच सिक्किम बॉर्डर पर छिड़ा विवाद थम नहीं रहा है। बॉर्डर पर अड़ियल रवैया अपनाने वाले चीन ने भारत को ही निशाना बनाया। चीन विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत की ओर से बॉर्डर पर उठाए जा रहे कदम किसी विश्वासघात से कम नहीं है।

ज्ञात हो कि रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि अब १९६२ का भारत नहीं है। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि १९६२ वाला चीन भी नहीं है। दरअसल, सिक्किम से लगी सीमा पर असली विवाद की जड़ है डोकुला का वो चौराहा, जो भारत-चीन और भूटान को एक साथ जोड़ता है। इसी इलाके में निर्माण को लेकर भारत और चीन आमने सामने हैं।

जबकि भारत का झगड़ा सीधा चीन से नहीं है, बल्कि भूटान का रक्षा सहयोगी होने के कारण भारत को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है। वहीं कई दशकों में यह पहली बार हुआ है कि विवाद एक महीने लंबा खिंच गया है, ऐसे में दोनों देशों के बीच जंग की आशंकाएं एक बार‌ फिर सर उठाने लगी हैं। भारत ने पहले इस बातचीत के जरिए खत्म करने की कोशिश की, लेकिन चीन के ऐसे व्यवहार के बाद भारत को बॉर्डर पर ३००० सैनिक तैनात करने पड़े हैं।

इसी वजह से बौखलाया चीन भारत के खिलाफ बोल रहा है। चीन ने अपने सैनिकों के लिए यहां पर सड़क निर्माण का काम शुरू किया, लेकिन भूटान ने इसका विरोध किया। भारत ने भूटान को सही मानते हुए चीन का विरोध किया।

इसी बात से नाराज चीनी सेना ने अड़ियल रवैया अपनाया और भारतीय सेना के सीमा पर बंकर तोड़ दिया। साथ ही उन पर घुसपैठ का आरोप भी लगा दिया। २ दिन पहले ही चीन के विदेश मंत्री ने अपरोक्ष रूप से भारत को धमकी देते हुए १९६२ के युद्ध से सीख लेने की नसीहत दी थी, अब चीनी मीडिया और एक थिंक टैंक ने दोनों देशों के बीच युद्ध के आसार की भविष्यवाणी कर दी है।

6 thoughts on “अरुण जेटली के बयान पर चीन बोला- ये १९६२ वाला चीन भी नहीं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *