एग्जिट पोल उत्तराखंड, यूपी, गोवा, मणिपुर में भाजपा आगे, पंजाब में कांग्रेस भाजपा का मुकाबला

Exit Poll 2017

Share Now

एग्जिट पोल उत्तराखंड, यूपी, गोवा, मणिपुर में भाजपा आगे, पंजाब में कांग्रेस भाजपा का मुकाबला

एग्जिट पोल उत्तराखंड, यूपी, गोवा, मणिपुर में भाजपा को आगे बताया है। पिछले दिनों ५ राज्यों में हुए चुनावों के परिणामों के आने से पहले आए एग्जिट पोल के परिणामों ने भाजपा को खुश होने का मौका दिया है। यदि इन नतीजों पर नज़र डालें तो यूपी में भाजपा बहुमत के साथ जीतती दिख रही है तो पंजाब राज्य में कांग्रेस वापसी के करीब है। जबकि यहाँ भाजपा के साथ उसका कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश में एग्जिट पोल के सभी परिणामो में भाजपा गठबंधन सबसे आगे दिख रहा है जबकि यहाँ सपा-कांग्रेस गठबंधन दूसरे स्थान पर है। जबकि मुकाबला यहां भी टक्कर का ही है लेकिन बाजी भाजपा के हाथ में आती लग रही है। जबकि बसपा इन चुनावों में तीसरे स्थान की पार्टी बनती लग रही है।

इंडिया टुडे-एक्सिस, इंडिया टीवी-सी वोटर, इंडिया न्यूज-एमआरसी, एबीपी-नील्सन, टाइम्स नाऊ-वीएमआर, न्यूज २४-टुडेज चैनल के एग्जिट पोल का अनुमान निकाला जाए तो उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन बहुमत के बहुत करीब है यानि लगभग १९३ सीटें जीतती नज़र आ रही है लेकिन सपा-कांग्रेस गठबंधन को १२० सीटें और बसपा को ७८ सीटें मिल रही हैं।

पंजाब में कांग्रेस और पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के सामने भाजपा शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन हवा की तरह उड़ता नज़र रहा है।

इन सभी एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब में कांग्रेस को बहुमत से अधिक यानि ६० और आम आदमी पार्टी को ५० सीटें मिलती नज़र रही हैं। सबसे बुरी हालत शिरोमणि अकाली दल की और भाजपा गठबंधन की है, जिसे केवल ६ सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

12 thoughts on “एग्जिट पोल उत्तराखंड, यूपी, गोवा, मणिपुर में भाजपा आगे, पंजाब में कांग्रेस भाजपा का मुकाबला”

  1. Greetings from Los angeles! I’m bored to tears at work so I decided to check out your site on my iphone during lunch break. I really like the knowledge you present here and can’t wait to take a look when I get home. I’m shocked at how quick your blog loaded on my cell phone .. I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow, fantastic site!

  2. We are a group of volunteers and starting a new scheme in our community. Your site provided us with helpful information to work on. You have performed an impressive activity and our whole community can be grateful to you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *