महिला आरक्षण पर नागालैंड में आज से विरोधियों का बेमियादी बंद

महिला आरक्षण पर नागालैंड में आज से विरोधियों का बेमियादी बंद

Share Now

महिला आरक्षण पर नागालैंड में आज से विरोधियों का बेमियादी बंद

महिला आरक्षण पर नागालैंड में आज से विरोधियों का बेमियादी बंद का एलान किया है। नागालैंड के शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए ३३ प्रतिशत आरक्षण के सरकारी फैसले के खिलाफ संगठनों ने सोमवार से अपना आंदोलन तेज कर दिया है। इस आंदोलन की पहल करने वाली ज्वायंट एक्शन कमेटी (जेएसी) और नागालैंड ट्राइब्स एक्शन कमेटी ने यहां जारी एक बयान में बताया है।

नागालैंड के सरकारी दफ्तरों को इन संगठनों ने पहले से ही जबरन बंद कर रखा है। इस बीच सत्तारूढ़ नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने संगठनों से आंदोलन का रास्ता छोड़कर बातचीत करने की अपील की है। बयान में कहा गया है कि आपात सेवाओं के अलावा किसी और को बंद के दायरे से बाहर नहीं रखा जाएगा।

इस बयान में आम लोगों से राज्य के हित में बंद से होने वाली परेशानियों के लिए खेद जताया गया है। एनपीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने सबसे बड़े संगठन नागा होहो से सलाह-मशविरे के बाद ही शहरी क्षेत्रों के चुनाव कराने का फैसला किया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर महिलाओं के लिए ३३ प्रतिशत आरक्षण का फैसला करना सरकार की संवैधानिक मजबूरी थी। पार्टी ने उम्मीद जताई है कि आंदोलनकारी बातचीत से इस समस्या के समाधान के लिए आगे आयेंगे।

2,686 thoughts on “महिला आरक्षण पर नागालैंड में आज से विरोधियों का बेमियादी बंद”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *