मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर चीन के अड़ियल रवैये का भारत ने विरोध किया

मसूद अजहर

Share Now

मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर चीन के अड़ियल रवैये का भारत ने विरोध किया

भारत के पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंधित सूची में शामिल कराने की कोशिश पर अड़ंगा लगाने वाले चीन पर भारत ने जमकर निशाना साधा है। जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद पर प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी प्रस्ताव पर आम सहमति नहीं होने की टिप्पणी करने वाले चीन को भारत ने आड़े हाथों लिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि अगर चीन अपना अड़ियल रुख बदल दे, तो मसूद को यूएन की प्रतिबंधित सूची में शामिल कराने के प्रस्ताव पर आम सहमति भी बन जाएगी।

स्वरूप ने यह भी कहा कि नई दिल्ली में चीनी राजदूत के साथ मामले को उठाया गया है और बीजिंग में भी इस मुद्दे पर बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव भारत द्वारा नहीं लाया गया बल्कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तीन स्थायी सदस्यों अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा लाया गया है।

उम्मीद है अंत में चीन भी इसे  करेगा स्वीकार

विकास स्वरुप
विकास स्वरुप

स्वरूप ने कहा कि यह आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए क्लासिक प्रस्ताव है और उम्मीद है कि चीन इस पक्ष को भी स्वीकार करेगा। बकौल स्वरूप, ‘हमारा मानना यह है कि यह एक क्लासिक जवाबी आतंकवाद प्रस्ताव था।

यह एक खूंखार आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने का था जबकि उसके संगठन जैश ए मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र १२६७ कमेटी के तहत पहले ही प्रतिबंधित किया जा चुका है।

हमें यह नहीं लगता कि इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मसला है लेकिन यह वैश्विक आतंकवाद से मुकाबला करने का मसला है। हमें उम्मीद है कि अंत में चीन भी इसे स्वीकार करेगा। जाहिर है कि अगर यहां चीन के रुख में परिवर्तन होता है तो वैश्विक आतंकवाद के मसले भी आम सहमति भी बन जायेंगे।

8 thoughts on “मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर चीन के अड़ियल रवैये का भारत ने विरोध किया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *