देशभर के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद जानें किस दिन, टैंक फुल करा लीजिए अपनी गाड़ियों के

Petrol Pump Strike

Share Now

यदि आप परेशानी नहीं उठाना चाहते तो अभी से अपनी गाड़ियों के टैंक फुल करा लीजिए। क्योंकि तेल कंपनियों द्वारा एमडीजी में किए गए निर्णयों को रद्द करने, पेट्रोल पंपों को जीएसटी के दायरे में लाने, पूर्व में केंद्र सरकार और तेल कंपनियों से हुए डीलरों के करार को लागू करने की मांग को लेकर १२ अक्तूबर की मध्य रात्रि से १३ अक्तूबर की मध्य रात्रि तक प्रदेश के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

१० अक्टूबर यानि मंगलवार को सहारनपुर मार्ग स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर गढ़वाल मंडल पेट्रोल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरकांत गर्ग, उपाध्यक्ष मनीष चांदना, महामंत्री संदीप माहेश्वरी, विवेक गोयल, आशीष मित्तल, ए अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार व सरकारी तेल कंपनियां डीलरों का उत्पीड़न कर रही हैं। कारोबार करना लगातार कठिन होता जा रहा है।

कारोबार को लगातार जटिल बनाया जा रहा है। सरकारी तेल कंपनियों का रुख व रवैया पूरी तरह से डीलरों के विरुद्ध है। पुराने समझौतों को तोड़ा जा रहा है। इससे अब कारोबार करना नुकसान उठाने जैसा हो रहा है। उन्होंने माप तोल कानून के अंतर्गत जारी नियमों के अनुपालन और प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन नियम लागू रखे जाने, एलएफआर की राशि पंप डीलरों से न लेकर आरएसपी में शामिल किए जाने की मांग की गई।

उन्होंने कहा कि यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट के आह्वान पर १३ अक्तूबर को पूरे देश में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इसलिए यहां भी पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया गया है। आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और तेल कंपनियां केंद्रीय एसोसिएशनों के पदाधिकारियों का उत्पीड़न कर रही है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि वे घटतौली के खिलाफ भी अभियान चलाएंगे।

यदि कोई डीलर उपभोक्ताओं के साथ छल व धोखाधड़ी करेगा तो उसे किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। तेल कंपनियों के साथ मिलकर ऐसे लोगों को बेनकाब भी किया जाएगा।

6 thoughts on “देशभर के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद जानें किस दिन, टैंक फुल करा लीजिए अपनी गाड़ियों के”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *