यूपी विधानसभा में पीईटीएन विस्फोटक से संसद की सुरक्षा बढ़ी, जांच

Parliament Security Increased

Share Now

यूपी विधानसभा में पीईटीएन विस्फोटक से संसद की सुरक्षा बढ़ी, जांच

यूपी विधानसभा में पीईटीएन विस्फोटक से संसद की सुरक्षा बढ़ी, जांच। यहाँ पर विस्फोटक मिलने से पुलिस और प्रशासन काफी चौकन्ना हो गया है। और अब दिल्ली के दोनों सदनों में भी सुरक्षा जांच चल रही है। राज्यसभा और लोकसभा में स्पेशल टीम जांच कर रही है।

जांच में सात खोजी कुत्तों को भी लगाया गया है। एजेंसी रिपोर्टस के मुताबिक संसद में साठ लोगों की स्पेशल टीम जांच कर रही है। यहाँ की जाँच मेटल डिटेक्टर सहित कई इलेक्ट्रानिक गैजेट्स के साथ की जा रही है। सभी सीटों के नीचे भी तलाशी ली जा रही है।  ज्ञात हो कि १२ जुलाई को यूपी विधानसभा में पीईटीएन नाम का विस्फोटक मिला था।

मिले विस्फोटक की मात्रा १५० ग्राम बताई गई थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं थी। यह विस्फोटक समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे की सीट के नीचे मिला था जिसके बाद मनोज ने सीएम योगी से सुरक्षा कड़ी करने की मांग की थी। वहीं यूपी विधानसभा में मिले विस्फोटक पर सीएम योगी ने कहा कि खतरनाक विस्फोटक मिलना बड़ी आतंकवादी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

इसकी हर हाल में जाँच होनी चाहिए। सीएम ने इस मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि यह मामला २२ करोड़ लोगों की सुरक्षा से जुड़ा है। यह सभी सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू करें।

2 thoughts on “यूपी विधानसभा में पीईटीएन विस्फोटक से संसद की सुरक्षा बढ़ी, जांच”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *