पंजाब नेशनल बैंक में करीब ११,४०० करोड़ रुपये का महाघोटाला

Nirav Modi

Share Now

पंजाब नेशनल बैंक में करीब ११,४०० करोड़ रुपये का महाघोटाला का मामला सामने आया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा खुद इस घोटाले का खुलासा किया गया है। इस घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी मुख्य आरोपी हैं। वहीं कई बड़ी ज्वैलरी कंपनियों का नाम इसमें सामने आया है।

सेलिब्रिटी करते हैं एड

जिनमें गीतांजलि, गिन्नी और नक्षत्र जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। इस घोटाले के आरोपों में घिरी इन कंपनियों के एड में बॉलीवुड के करीब सभी बड़े सेलिब्रिटी एड करते हैं। जिनमें शाहरुख, करीना और अनुष्का जहां गीतांजलि का एड करते हैं तो वहीं नक्षत्र की ब्रांड अंबेसडर कंगना रनौत हैं।

नीरव मोदी जांच के घेरे में

पीएनबी के के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, तीनों बड़ी आभूषण कंपनियां गीतांजलि, गिन्नी, नक्षत्र और नीरव मोदी जांच के घेरे में हैं। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय उनकी विभिन्न बैंकों से सांठगाठ और धन के अंतिम इस्तेमाल की जांच कर रहे हैं। इन कंपनियों से प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

बैंक का आरोप

बैंक का आरोप है कि नीरव, उनके भाई निशाल, पत्नी अमी और मेहुल चीनू भाई चोकसी ने बैंक के अधिकारियों के साथ साजिश रची और फ्रॉड ट्रांजैक्शन्स को अंजाम दिया। पिछले हफ्ते भी सीबीआई ने नीरव मोदी के खिलाफ जांच करने की बात कही थी।

10 thoughts on “पंजाब नेशनल बैंक में करीब ११,४०० करोड़ रुपये का महाघोटाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *