डालमिया ग्रुप ने खरीदा दिल्ली का लालकिला, अगली डील ताजमहल

Red Fort

Share Now

लालकिला एक एतिहासिक विरासत है। दिल्ली के लालकिले को एक बड़े कॉरपोरेट हाउस डालमिया ग्रुप ने खरीद लिया है। देश के इस ऐतिहासिक धरोहर को संवारने की खातिर डालमिया ग्रुप ने २५ करोड़ की डील की है। ऐतिहासिक स्मारक को गोद में लेने वाला भारत का ये पहला कॉर्पोरेट हाउस बन गया है। आइए जाने कि आखिर ये डील क्यों हुई है।

इस ग्रुप ने ये कॉन्ट्रैक्ट इंडिगो एयरलाइंस और जीएमआर ग्रुप को हराकर जीता है। मीडिया सोर्स के मुताबिक ये कॉन्ट्रैक्ट सरकार की ऐतिहासिक स्मारकों को गोद देने की स्कीम ‘एडॉप्ट ए हेरिटेज’ का हिस्सा है। जानकारी के मुताबिक डालमिया ग्रुप संभवत: २३ मई से काम भी शुरू करने की प्रक्रिया में जुट जाएगी।

इस में यह डिजाईन तैयार होगा कि कैसे लाल किले का विकास हो। हालांकि १५ अगस्त के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले जुलाई में डालमिया ग्रुप को लालकिला फिर से सिक्योरिटी एजेंसियों को देना होगा। इसके बाद ग्रुप एकबार फिर से लाल किले को अपने हाथ में ले लेगा।

लालकिला के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर डालमिया भारत ग्रुप, टूरिज्म मिनिस्ट्री, आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के बीच बीते ९ अप्रैल को डील हुई। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक ग्रुप को ६ महीने के भीतर लाल किले में बेसिक सुविधाएं देनी होंगी। एक साल के अन्दर इसे टेक्सटाइल मैप, टायलेट अपग्रेडेशन, रास्तो पर लाइटिंग, बैटरी से चलने वाले व्हीकल, चार्जिंग स्टेशन और एक कैफेटेरिया बनाना होगा।

इसके लिए डालमिया ग्रुप टूरिस्ट से पैसे चार्ज कर सकेगा। इसमें पीने के पानी की सुविधा, स्ट्रीट फर्नीचर जैसी सुविधा शामिल हैं। ग्रुप को जितना पैसा मिलेगा उसे वो पैसा फिर से लाल किले के विकास पर ही लगाना होगा। इसके अलावा ग्रुप लाल किले के भीतर अपनी ब्रांडिंग का उपयोग कर सकेगा।

लाल किला के बाद एडॉप्ट ए हेरीटेज के तहत जल्द ही ताजमहल को गोद लेने की प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। ताज महल को गोद लेने के लिए जीएमआर स्पोर्ट्स और आईटीसी अंतिम दौर में है। दरअसल, सरकार ने एडॉप्ट ए हेरीटेज स्कीम सितंबर २०१७ में लॉन्च की थी। देश भर के १०० ऐतिहासिक स्मारकों के लिए ये स्कीम लागू की गई है। इसमें ताजमहल, कांगड़ा फोर्ट, सती घाट और कोणार्क मंदिर जैसे कई प्रमुख स्थान हैं।

डालमिया ग्रुप भारत- सीमेंट, चीनी, अपवर्तक और बिजली निर्माण की एक बड़ी कंपनी है। ये समूह भारत की सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक है। अपने बुनियादी ढांचे से कृषि में भारत की वृद्धि के लिए डालमिया भारत एक बड़ा नाम है। १९३७ में डालमिया ग्रुप अस्तित्व में आया और अपनी लगातार तरक्की से देश के एक बड़े समूह के रूप में जाना जाता है।

40 thoughts on “डालमिया ग्रुप ने खरीदा दिल्ली का लालकिला, अगली डील ताजमहल”

  1. Aw, this was a really nice post. Finding the time and actual effort to produce a top notch article… but what can I say… I hesitate a lot and never manage to get nearly anything done.

  2. I’m pretty pleased to discover this website. I need to to thank you for your time for this fantastic read!! I definitely appreciated every little bit of it and I have you saved to fav to see new information in your site.

  3. I truly love your blog.. Great colors & theme. Did you create this site yourself? Please reply back as Iím hoping to create my own site and would like to learn where you got this from or what the theme is called. Cheers!

  4. Right here is the right webpage for anyone who really wants to find out about this topic. You realize a whole lot its almost hard to argue with you (not that I personally will need toÖHaHa). You certainly put a new spin on a subject that’s been discussed for many years. Great stuff, just excellent!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *