संन्यास के सवाल पर भड़क गई एमसी मैरीकॉम

एमसी मैरीकॉम

Share Now

गोल्ड कोस्ट में संपन्न कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार गोल्ड मेडल लेकर स्वदेश लौटीं एमसी मैरीकॉम ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका अभी संन्यास लेने का कोई भी इरादा नहीं हैं। मैरीकॉम ने संन्यास लिए जाने की बातों को बकवास करार दिया है। उन्होंने यहां तक कहा है कि उनका अब तक एक ही सपना बाकी है और वह है ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतना।

इस सपने को वह २०२० के टोक्यो ओलंपिक में पूरा करने की कोशिशें करेंगी। मैरी का कहना है कि उनकी उम्र को लेकर लगाए जा रहे कयास बेकार हैं। उनके मुक्कों में अभी भी काफी दम है और वह यह बात अच्छी तरह जानती हैं। खुद बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह मैरी को गोल्ड कोस्ट में मिली सुर्खियों को लेकर हैरान हैं।

अजय सिंह का कहना है कि मैरी के गोल्ड को आस्ट्रेलिया में प्रमुखता से लिया गया। यह फेडरेशन का सौभाग्य है कि उनके पास बॉक्सिंग का ऐसा राजदूत मौजूद है। मैरीकॉम कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनी।

उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में नॉर्थन आयरलैंड की क्रिस्टीना ओकोहारा को फाइनल में ५-० से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में यह मेरीकॉम का पहला पदक है।

3 thoughts on “संन्यास के सवाल पर भड़क गई एमसी मैरीकॉम”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *