बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का आज निधन हो गया। श्रीदेवी ५४ वर्ष की थीं उन्होंने दुबई में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि श्रीदेवी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं। वहां श्रीदेवी की हार्ट अटैक से तबीयत अचानक बिगड़ गई और मौत हो गई। सूत्रों से पता चला है कि हार्ट अटैक से पहले वह बाथरूम में बेहोश पाई गयीं थीं।
Bollywood actress Sridevi Kapoor passes away. (File Pic) pic.twitter.com/dAO1rbqbxE
— ANI (@ANI) February 24, 2018
पीएम मोदी ने भी श्रीदेवी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। उन्होंने अपने दफ्तर की ओर से ट्वीट करके दुख जताया गया। प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक निधन से दुखी हूं। लंबे करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के यादगार रोल निभाए। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।
Saddened by the untimely demise of noted actor Sridevi. She was a veteran of the film industry, whose long career included diverse roles and memorable performances. My thoughts are with her family and admirers in this hour of grief. May her soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2018
प्रियंका चोपड़ा ने भी श्रीदेवी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया और ये ट्वीट किया।
I have no words. Condolences to everyone who loved #Sridevi . A dark day . RIP
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 24, 2018