गोवा व पंजाब में मतदान आज, ई-बैलट की पहली बड़ी परीक्षा

Electronic Voting Machine (EVM)

Share Now

गोवा व पंजाब में मतदान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को होगा। मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

सशस्त्र बल कर्मियों सहित सरकारी सेवा में लगे मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से डाक मतपत्र ‘ई-बैलट’ भेजने की नई प्रणाली की पहली बड़ी परीक्षा गोवा और पंजाब में होगी। इन दो राज्यों की कुल ४५ सीटों पर इसका इस्तेमाल किया जाएगा। पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

जहां पंजाब में शिअद-भाजपा गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है वहीं गोवा में भाजपा फिर सत्ता में आने की कोशिश में है। जबकि तटवर्ती राज्य में भगवा पार्टी के सहयोगी दल महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी ने उससे हटकर अन्य दलों के साथ गठबंधन कर लिया है।  गोवा में ११ लाख मतदाता २५० उम्मीदवारों में से ४० विधानसभा सदस्यों का चुनाव करेंगे।

इधर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि गोवा की सभी ४० सीटों पर ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) का इस्तेमाल किया जाएगा। पंजाब में ११७ में से केवल पांच सीटों पर इसका इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें जालंधर पश्चिम, लुधियाना उत्तर,  लुधियाना पूर्व, आत्मानगर और अमृतसर उत्तर विधानसभा सीट शामिल हैं।

6 thoughts on “गोवा व पंजाब में मतदान आज, ई-बैलट की पहली बड़ी परीक्षा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *