अनुष्का ने की भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी, ट्वीट करके किया फैंस का शुक्रिया

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Share Now

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए और हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर की है। विरुष्का के नाम से मशहूर हो चुकी इस जोड़ी की शादी के बाद की फोटो सोशल मीडिया पर आ गयी है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

विराट ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि आज हमने एक दूसरे से जीवनभर साथ रहने का वादा किया है। हम यह खबर आपसे साझा करके बहुत खुश हैं। यह खूबसूरत दिन हमारे फैंस के परिवार और शुभचिंतकों की वजह से अधिक विशेष बन गया है। हमारी यात्रा के महत्वपूर्ण भाग बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

विराट क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं और उनके माथे पर टीका लगा हुआ दिख रहा है। वहीं उनके पीछे अनुष्का शर्मा बहुत ही प्यारी साड़ी में मुस्कुरा रही हैं। जानकारी के मुताबिक विराट और अनुष्का की शादी इटली के मिलान स्थित टस्कनी संपन्न हुई।

फोटो में विराट और अनुष्का के साथ उनके रिश्तेदार भी साथ नजर आ रहे हैं। वहीं अनुष्का ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी एक फोटो पोस्ट किया है। अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली वाला मैसेज ही पोस्ट किया है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

883 thoughts on “अनुष्का ने की भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी, ट्वीट करके किया फैंस का शुक्रिया”

  1. Get information now. Comprehensive side effect and adverse reaction information.
    stromectol buy
    Everything information about medication. Definitive journal of drugs and therapeutics.

  2. Some are medicines that help people when doctors prescribe. Commonly Used Drugs Charts.
    can you buy clomid
    Some are medicines that help people when doctors prescribe. Some are medicines that help people when doctors prescribe.