सरदार सरोवर बांध दूर करेगा सूखे-बाढ़ की समस्या दूर

सरदार सरोवर बांध

Share Now

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ६७वें जन्मदिन पर देश को सरदार सरोवर बांध के रूप में एक बहुत बड़ा उपहार दिया। ५६ साल बाद पूरे हुए देश के सबसे ऊंचे बांध का उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने दभोई में किया और एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने यहां बांध के बनने में आई परेशानियों समेत इससे देश को होने वाले फायदों के बारे में  भी बताया। इनमे से  कुछ बड़ी बातें जो पीएम मोदी जी ने दभोई से कही वह हैं-

  • पीएम मोदी जी ने कहा कि वे पानी के कमी के दर्द को महसूस कर सकते हैं, क्योंकि इसका सामना वे खुद भी कर चुके हैं। अब नर्मदा पर इस बांध के बन जाने के बाद बाढ़ और सूखे की समस्या हल हो जाएगी।
  • भारत-पाक सीमा पर उपस्थित बीएसएफ के पास तक पीने का पानी तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों ऊंट लगाने पड़ते थे, हमने उन तक नर्मदा का पानी पहुंचाया।
  • इस बांध को लेकर आई सबसे बड़ी परेशानियों में ये था कि विश्व बैंक ने पर्यावरण का हवाला देकर योजना से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे, लेकिन उन्होंने इसे बनाकर ही दम लिया।
  • इस बांध के खिलाफ कई षडयंत्र भी किए गए, लेकिन दृढ़ संकल्प लिया गया और इस चुनौती पर पार पाया गया।
  • लेकिन गुजरात के संतों ने हमारा साथ दिया और गुजरात के मंदिरों से भी पैसे दिए गए थे और तब जाकर सरदार सरोवर डैम बना।
  • पीएम मोदी जी ने कहा कि बांध को लेकर उलटे सीधे आरोप लगाए गए, लेकिन उनकी सरकार ने राजनीतिक विवाद से बचाने की कोशिश की।
  • पीएम मोदी जी ने सरदार पेटल समेत भीम राव अंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों का जिक्र किया।
  • सरदार पटेल के लिए कहा कि देश में एकता के प्रतीक माने जाने वाले सरदार पटेल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश को बांधे रखा था।
  • सरदार पटेल की बनाई जा रही प्रतिमा के लिए पीएम ने कहा कि ये अमेरिका के स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी से भी दो गुना ऊंची प्रतिमा होगी।
  • स्टेच्यू के लिए बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है।

3 thoughts on “सरदार सरोवर बांध दूर करेगा सूखे-बाढ़ की समस्या दूर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *