हैंगिंग ट्रेन यहां लटक कर चलती है, जिसमें लोग करते हैं खतरों भरा सफर

hanging train in germeny

Share Now

हैंगिंग ट्रेन यहां लटक कर चलती है, जिसमें लोग करते हैं खतरों भरा सफर

हैंगिंग ट्रेन यहां लटक कर चलती है, जिसमें लोग खतरों भरा सफर करते है। आपने ट्रेनों के बारे में तो सुना ही होगा कोई सुपर फास्ट होती है तो कोई पैसेंजेर पर हैंगिंग ट्रेन के बारे में शायद ही सुना हो? तो आईए आज हम इस ट्रेन के बारे में जानकारी करें। यह ट्रेन करीब १३.३ किलोमीटर की दूरी में चलती है। इस बीच ये ट्रेन २० स्टेशनों पर रुकती है।

hangin train

इसे दुनिया की सबसे पुरानी मोनो रेल भी कहते हैं। जर्मनी के वुप्पर्टल में ट्रेन लटककर चलती है। यह ट्रेन पहली बार वर्ष १९०१ में शुरू की गई थी। वास्तव में यह शहर पहले ही विकसित हो गया था। इस वजह से यहां ट्रेनें चलाने के लिए जगह ही नहीं बची थी। तभी यह आइडिया आया कि हैंगिंग ट्रेन चलाई जाए।

hanging train

पहली नजर हैंगिंग में ट्रेन चाहे सच्ची न लगे, पर इस ट्रेन सेवा से प्रतिदिन करीब ८२ हजार लोग सफ़र करते हैं। एक हैंगिंग ट्रेन साल १९९९ में वुप्पर नदी में गिर भी चुकी है। जिसमें ५ लोग मर भी गए थे और करीब ५० घायल हो गए थे। पर इसके अलावा बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। बिजली से चलने वाली ये ट्रेन करीब ३९ फीट की ऊंचाई पर लटकती हुई चलती है। पर जो भी हो, इस हैंगिंग ट्रेन में सफर करना एक स्टंट करने जैसा ही है।

hanging train
hanging train

यूट्यूब पर देखें

10 thoughts on “हैंगिंग ट्रेन यहां लटक कर चलती है, जिसमें लोग करते हैं खतरों भरा सफर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *