हिमाचल प्रदेश में गिरा करोड़ों का पुल, हवा में लटके वाहन

पुल गिरा चंबा

Share Now

हिमाचल प्रदेश के चंबा में पठानकोट नेशनल हाईवे पर १.०९ करोड़ की लागत से रावी नदी पर बना लगभग ३५० फीट लंबा पुल धराशायी हो गया। नदी पर बना पुल सड़क की दोनों ओर बीम और बीच में एक पिलर के सहारे टिकाया गया था। हादसे के समय पुल से ईंटों से लदा ट्रक, एक कार, मोटरसाइकिल और चार स्थानीय लोग गुजर रहे थे।

पुल बीच में से टूटकर नदी में गिर गया जहां कोई पिलर नहीं था। कार पुल के एक हिस्से में लटक गई जबकि ट्रक और बाइक समेत जा रहे लोग नीचे गिर गए। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए जिसका चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पुल बनाने वाले पंचकूला निवासी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुल किस वजह से गिरा इसकी जांच के लिए धर्मशाला से विशेषज्ञों की टीम बुलाई है। नाबार्ड योजना के तहत इस पुल का शिलान्यास २००२ में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया था। २००३ में निर्माण शुरू हुआ। वर्ष २००५ में वीरभद्र सिंह ने इस पुल का उद्घाटन किया था। हाईवे पर बना ये पुल तीसा उपमंडल से परेल को जोड़ता है।

गुरुवार सुबह दिवाली के त्योहार के चलते भीड़ कम थी, नहीं तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था। उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। घायलों को सात-सात हजार रुपये की राहत दी है।

इस हादसे के समय पुल पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे कुपाड़ा निवासी वीरेंद्र कुमार, ज्ञान सिंह नेगी निवासी तड़ोली, सोनी पत्नी चैनो निवासी मंगला और सैर पर जा रहे मनोज कुमार चड्डा निवासी भद्रम के अलावा बाइक सवार रवि कुमार निवासी नखली और ट्रक चालक अनिल निवासी भद्रम घायल हुए हैं।

30 thoughts on “हिमाचल प्रदेश में गिरा करोड़ों का पुल, हवा में लटके वाहन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *