केदारनाथ धाम : पीएम मोदी ने पुनर्निर्माण के लिए देश का आह्वान किया

pm modi

Share Now

केदारनाथ धाम : गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे। वहां पर बाबा केदार की पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद भक्तों को “जय-जय केदार” के आह्वान के साथ संबोधित किया। गढ़वाली भाषा में सभी आभार प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री ने अपना भाषण आरम्भ किया और लोगों को नव वर्ष की शुभकामना दी।

वह बोले कि एक बार फिर बाबा ने मुझे बुलाया है। यहां मुझे जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष बिताने का मौका मिला था, लेकिन बाबा ने मुझे देश के सवा करोड़ लोगों की सेवा करने के लिए यहां से वापस भेज दिया। यही बाबा केदार की सच्ची सेवा है। एक बार फिर यहां से नई ऊर्जा प्राप्त करके, पूर्ण प​वित्र मन से और हिंदुस्तान को दुनिया की ऊंचाई पर पहुंचाने के संकल्प से देश को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करेंगे।

उन्होंने कहा कि आपदा २०१३ के वक्त जब सबको यह खबर मिली कि मोदी केदारनाथ के पुर्ननिर्माण की जिम्मेदारी ले रहा है। तो दिल्ली में कोहराम मच गया। अचानक राज्य सरकार को घोषणा करनी पड़ी कि हमें गुजरात सरकार की मदद की जरूरत नहीं है। समय सीमा में केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया गया है।

केदार धाम के साथ ही यहां के पुरोहितों की जरूरतों को केंद्रबिंदु बनाकर पुनर्निर्माण की प्लानिंग की गई। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए विकास की रूपरेखा तैयार की गयी। पुरोहित को रहने के लिए थ्री इन वन रूम मिलेंगे। यहाँ २४ घंटे बिजली और पानी होगा। स्वच्छता का प्रबंध होगा। सड़कें चौड़ी की जाएंगी।

मंदाकिनी के घाट को भी व्यव​स्थित किया जाएगा। ताकि लोग नदी की सुंदरता को देख सकें। देश की सरकार और जनता, संस्थाएं, उद्योगपति, व्यापारी यदि मदद के लिए आगे आएंगे तो वैसा ही पुनर्निर्माण होगा जैसा हम चाहेंगे। मैं सभी का मदद के लिए आह्वान करता हूं। इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा ​कि पीएम मोदी का आभार प्रकट करता हूं कि छह माह में वह दूसरी बार बाबा केदार के दर पर आए।

यह एक ऐतिहासिक कदम है। इसके सा​थ ही राज्यपाल केके पॉल ने भी पीएम मोदी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सीमा पर जवानों के साथ दिवाली का त्योहार भी मनाया। यह उत्तराखंड के ​लिए एक गर्व की बात है। इससे पहले बुधवार सुबह १० बजकर १७ मिनट पर प्रधानमंत्री ने मंदिर में प्रवेश किया और मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव की पूजा में लीन हो गए।

इसके बाद भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। ११ बजे मोदी जनसभा स्थल पर पहुंचे और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। सीएम रावत ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंच पर पीएम मोदी का स्वागत किया। पूजा-अर्चना करने के बाद १० बजकर ४० मिनट पर पूजा संपन्न होने के बाद पीएम मोदी मंदिर के गर्भगृह से बाहर आ गए।

मंदिर परिसर में आने से पूर्व मोदी ने धाम में मौजूद करीब एक हजार लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उनसे बातचीत भी की। बाहर आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने उस भीम शिला के दर्शन ​किए, जिसने केदारनाथ मंदिर को तबाही से बचाया था।

उनके साथ राज्यपाल केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट भी मौजूद हैं। पूजा के बाद सुबह १० बजकर ५० मिनट पर पीएम मोदी केदारपुरी में जन सभा को किया। इससे पूर्व सुबह करीब ८.५५ बजे पीएम मोदी सेना के विशेष विमान से देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे।

इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से केदारनाथ को रवाना हुए। सुबह करीब पौने दस बजे उनका हेलीकॉप्टर केदारनाथ पहुंच गया। हेलीपैड से वह एटीवी वाहन से मंदिर तक पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पूजा के लिए मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान मंदिर के पुरोहित ने पारंपरिक तरीके से पीएम मोदी का स्वागत किया। मोदी निर्माण कार्यों की जायजा लेने के साथ ही उनका लोकार्पण व शिलान्यस भी करेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए ६ आईपीएस आफिसर के अलावा १२ सीओ, ५० इंस्पेक्टर, १०० सब इंस्पेक्टर और २६८ कांस्टेबल और ५० पीएससी जवान तैनात किए गए हैं। पीएम के दौरे को लेकर बुधवार को सभी पुलिस अधिकारियों ने केदारपुरी का निरीक्षण किया। इधर, पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बिना पास के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। धाम में मौजूद यात्रियों व तीर्थ पुरोहितों को भी पास जारी कर दिए गए हैं। बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रात: ९ बजे से कार्यक्रम समापन तक आम श्रद्धालुओं दर्शन नहीं कर पाएंगे। साथ ही मंदिर से करीब १०० मीटर पहले बैरिकेटिंग पर ही लोगों को रोक दिया जाएगा।

5 thoughts on “केदारनाथ धाम : पीएम मोदी ने पुनर्निर्माण के लिए देश का आह्वान किया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *