आरबीआई : दस रुपए के सभी सिक्के वैध, बेफिक्र होकर करें इस्तेमाल

Currency 10 रुपए

Share Now

दस रुपए के सिक्के एक बार फिर से लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। इसके पीछे वजह है दुकानदारों, रिक्शे वालों, ऑटो वॉलों आदि का इन्हें लेने से मना कर देना। जब भी लोग १० रुपए का सिक्का किसी को देने की कोशिश करते हैं वो उन्हें स्वीकार करने से मना कर देता है। उसका कहना होता है कि बाजार में यह सिक्के चल नहीं रहे हैं।

यदि आप भी इस तरह की परिस्थिति से गुजर रहे हैं तो आपके लिए राहत की एक खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) खुद मैसेज करके लोगों को बता रही है कि दस रुपए के सभी सिक्के रुपये का चिह्न वाले और बिना चिह्न वाले दोनों ही वैध हैं। बिना डर के आप इन्हें स्वीकार करें।

अधिक जानकारी के लिए १४४४० पर कॉल करें। इससे पहले भी कई बार दस के सिक्कों के बंद होने की अफवाहें सामने आई हैं और हर बार आरबीआई ने इन्हें खारिज किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बाजार में इस समय १४ तरह के डिजायन वाले १० रुपए के सिक्के मौजूद हैं। जिनकी वैधता पर लोगों को संदेह है।

इसी वजह से आरबीआई लोगों को मैसेज करके जागरुक कर रही है। १७ जनवरी को जारी किए एक बयान में केंद्रीय बैंक ने कहा- सरकारी टकसालों द्वारा बनाए गए सिक्कों का वह सर्कुलेशन करती है। आरबीआई ने १४ डिजायनों में १० के सिक्के जारी किए हैं। यह सभी सिक्के वैध हैं और इनका लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

20 thoughts on “आरबीआई : दस रुपए के सभी सिक्के वैध, बेफिक्र होकर करें इस्तेमाल”

  1. I constantly spent my half an hour to read this blog’s content all the
    time along with a cup of coffee.

  2. I likе the helрful info you provide in your articles.
    I’ll boοkmark your weblog and chеϲk again here regularly.
    I am quite certain I will learn plenty of nnew stᥙff right hеre!
    Bеѕt of luck for the next!

    My page X500slot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *